केन्द्रीय विद्यालय प्रगति विहार नई दिल्ली
स्वच्छता पखवाड़ा 2021
दिनांक 01/09/2021 - 15/09/2021
स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत कराई जाने वाली गतिविधिया
दिनांक गतिविधि का नाम
1/09/2021 शपथ
2/09/2021 समुदाय तक पहुँच
3/09/2021 सफाई का महत्व
4/09/2021 वृक्षारोपण
6/09/2021 साफ - सफाई अभियान ( घर में )
7/09/2021 साफ - सफाई अभियान ( घर में )
8/09/2021 हाथों को धोने का सही तरीका (HAND WASH DAY)
9/09/2021 व्यक्तिगत साफ सफाई दिवस (PERSONAL HYGIENE DAY)
11/09/2021 स्वच्छता प्रदर्शनी दिवस (पोस्टर , स्लोगन , निबंध )
13/09/2021 एकल प्रयोगीय प्लास्टिक
15/09/2021 पुरस्कार वितरण
स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत एक स्वरचित कविता के साथ
स्वच्छ हो तन मन हमारा, स्वच्छ हो परिवेश.
स्वच्छता ही स्वच्छता का बाग हो,
स्वच्छता के लिए ,
हर दिल में ,बस एक ही आग हो.
हर तरफ बस स्वच्छता का बास हो,
हर कोई को स्वच्छता की प्यास हो.
हम उठें ऊपर व छोड़ें स्वार्थ को,
देखकर वृक्षों को, सीख लें परमार्थ को.
नदियाँ धरा की जान है, नदियों में बसता प्राण है.
ये हमारी सभ्यता की, एक अहम् पहचान है.
कर रहे दोहन हम इसका, हो रहें निष्प्राण हैं.
आज संकट में धरा, बस लोभ का परिणाम है.
हम मुसीबत में घिरें, बस ज्ञान का अभिमान है.
पर्वतों को तोड़कर, हमने बनाये रास्ते.
क्या किया हमने, वहाँ के पर्यावरण के वास्ते?
काटकर जंगल वहाँ, हमने किए बंगले खड़े,
इस तरह से वन्य प्राणी, हो गये कंगले बड़े.
धीरे धीरे इस धरा का, अब क्षरण होने लगा.
देखिए किस तरह, मानव मरण होने लगा.
आज ये संकल्प लें,
मिल के बचाएं, इस धरा के प्राण को.
गर बचाना चाहते हो, मौत से इंसान को.
नारायण लाल (स्वरचित)
टी जी टी ( अंग्रेजी
स्वच्छता पखवाड़े की गतिविधियों की कुछ झलकियां
0 Comments