KENDRIYA VIDYALAYA PRAGATI VIHAR ND
CELEBRATED
PUSTAKOPAR 2023
पुस्तकोपहार उत्सव
केंद्रीय विद्यालय संगठन ने वर्ष 2016 में पुस्तकोपहार कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा पिछले सत्र की पाठ्यपुस्तक अन्य विद्यार्थियों को भेंट स्वरूप प्रदान की जाती है जिससे पुरानी पाठ्य पुस्तकों का पुनर्प्रयोग हो सके और पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके।
अत: पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी केन्द्रीय विद्यालय प्रगति विहार के विद्यार्थियों ने अपनी पाठ्य पुस्तकों को बेचने की बजाय विद्यालय के विद्यार्थियों को भेंट स्वरूप प्रदान किया जिससे जरूरतमंद विद्यार्थियों को पुस्तक प्राप्त हो सकी और एक कोशिश पर्यावरण को बचाने की विद्यार्थियों की द्वारा की गई ।
SAVE TREE, SAVE ENVIRONMENT , SAVE LIFE
पुस्तकोपहार उत्सव
0 Comments