KENDRIYA VIDYALAYA PRAGATI VIHAR NEW DELHI CELEBRATING AZADI KA AMRIT MAHOTSAV 15TH AUGUST 2022

 KENDRIYA VIDYALAYA PRAGATI VIHAR NEW DELHI 

CELEBRATING 

AZADI KA AMRIT MAHOTSAV

15TH AUGUST 2022


आजादी का अमृत महोत्सव : 75वीं वर्षगांठ पर 75 सप्ताह :

देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर 75 सप्ताह पूर्व आजादी का अमृत महोत्सव शुरू हुआ । पूरे देश में यह महोत्सव मनाया जा रहा है । इसके लिए हर राज्य ने अपने-अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। 

12 मार्च 1930 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने नमक सत्याग्रह की शुरुआत की थी। 2020 में नमक सत्याग्रह के 91 वर्ष पूरे होने के पर प्रधानमंत्री मोदी ने साबरमती आश्रम से अमृत महोत्सव की शुरुआत पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर की।

दांडी मार्च की तर्ज पर इस कार्यक्रम की शुरुआत फ्रीडम मार्च नामक पदयात्रा से की जाएगी। यह यात्रा अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से शुरू होकर दांडी तक जाएगी। दांडी यात्रा में महात्मा गांधी सहित 80 स्वतंत्रता सेनानियों ने भाग लिया था, इसी बात को ध्यान में रखकर इस फ्रीडम मार्च में भी 80 पदयात्रियों को शामिल किया गया है। 241 मील की यह यात्रा 25 दिन में 5 अप्रैल को समाप्त हुई । इस आयोजन के माध्यम से ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है। 


AZADI KA AMRIT MAHOTSAV IN KENDRIYA VIDYALAYA PRAGATI VIHAR

FLAG HOISTING BY PRINCIPAL MADAM











CULTURAL PROGRAMME BY STUDENTS 










PRABHAT PHERI 















ART AND CRAFT EXHIBITION 
























PRIZE DISTRIBUTION :






HAR GHAR TRIANGA 









PLANTATION DRIVE:










SWEET DISTRIBUTION:




CELEBRATION AT GLANCE


















Post a Comment

0 Comments